Motivational Attitude Shayari
attitude shayari 2020 attitude shayari in hindi attitude shayari
khatarnak attitude shayari attitude shayari 2020 attitude shayari in hindi
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ा करते हैं।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
हम बदलते है, तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं ।।
जब हमारी मुलाकात हमारे दुश्मनो से हो गई,
और भी तेज चाँद सितारों की जगमगाहट हो गई,
हम तो दुश्मनो को जलाकर खाक करने ही वाले थे
फिर ये न जाने क्यूँ अचानक से बरसात हो गई..।।
हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे..।।
मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों में दाग है..।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खुन में भी आग है।
मेरा यकीन देख लो…
ऊँचे आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीं देख लो,
अगर आज़माना हैं ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो।
हम तो आईना हैं…
हम तो आईना हैं आईना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करें…
जिनके चेहरे पर कुछ और
दिल में कुछ और है।
बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है
वो अपनी मस्ती में रहती है।